खंडेलवाल के कप्तान बनने की कहानी! इस दिग्गज को ज़िम्मेदारी देना चाह रहे थे शाह, पर सोनी ने बदला गेम…

Tuesday, Jul 01, 2025-07:20 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश भाजपा को एक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका है। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। उन्हें मंगलवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सुरेश सोनी के गठजोड़ से इनके नाम पर सहमति बनी है। हालांकि अमित शाह ने पहले एक दो और नामों का और सुझाव दिया था जिनमें पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रमुखता से लिया गया था, लेकिन सुरेश सोनी आखिरी वक्त तक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर अड़े रहे और आखिरकार सबको दरनिकार करते हुए हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सहमति बनी। कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश के सीएम चेहरा भी सुरेश सोनी की पसंद का बना और अब प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी उनकी पसंद पर मुहर लगी।

PunjabKesari

इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने। खंडेलवाल पहली पंक्ति में मंत्री वीरेंद्र खटीक और गोपाल भार्गव के बीच में बैठे थे। सीएम मोहन यादव उन्हें मंच की ओर ले गए। धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया। भाजपा कार्यालय के सभागार में चुनाव अधिकारी और चुनाव प्रभारी के साथ पर्यवेक्षक सरोज पाण्डे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

जानिए कौन है हेमंत खंडेलवाल ?

हेमंत खंडेलवाल का जन्म 2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में हुआ। वे पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल के बेटे है। उन्होंने बी.कॉम, एलएलबी, जेएच गवर्नमेंट कॉलेज, बैतूल से शिक्षा ग्रहण की है। वे संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी संघ के अलावा पार्टी संगठन में भी मजबूत पकड़ है। वे एक बार सांसद और बैतूल विधानसभा से दो बार के विधायक हैं। वर्तमान में कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उनके पिता विजय कुमार बैतूल लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राजनीति उनकी काफी मजबूत पकड़ है। पिता के निधन के बाद हेमंत ने बैतूल लोकसभा से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित होकर सांसद बने। इसके बाद वह बैतूल विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News