सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, कई बार बनाए फिजिकल रिलेशन, सच सामने आया तो उड़े होश, युवक के खिलाफ FIR!
Friday, Aug 29, 2025-04:10 PM (IST)

भोपाल: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना कभी-कभी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है। यहां 30 वर्षीय युवती की ऑनलाइन दोस्ती नरसिंहपुर निवासी विवेक जलवंशी नाम के युवक से हुई। बातचीत के बाद मुलाकातें शुरू हुईं और रिश्ता इतना गहरा हो गया कि यह दोस्ती शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई।
मामला मिसरोद थाने का है, जहां 30 वर्षीय युवती एक कॉलोनी में रहती है। कुछ महीने पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से नरसिंहपुर निवासी विवेक जलवंशी से हुई। बातचीत और मुलाकातों के सिलसिले में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्रेम और फिर शारीरिक संबंधों तक पहुंच गया।
शादी का झांसा देकर कई बार बनाए फिजिकल रिलेशन...
युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और इसी बहाने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हालांकि, युवती के लिए यह बड़ा झटका तब साबित हुआ, जब उसे पता चला कि विवेक पहले से ही शादीशुदा है। सच्चाई सामने आने पर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया कि विवेक नरसिंहपुर का रहने वाला है और अक्सर भोपाल आकर युवती से मिलता था। फिलहाल मिसरोद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए नरसिंहपुर जाने की तैयारी कर रही है।