बड़े फर्जीवाड़े में फंसे कांग्रेस के मुस्लिम विधायक! हाईकोर्ट के आदेश पर FIR, जानिये पूरा कांड…

Wednesday, Aug 20, 2025-01:07 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ कोहेफिजा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपने कॉलेज को मान्यता दिलवाई। यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई है।

उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पहले ही संबंधित कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी। हालांकि छात्रों के भविष्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने कॉलेज को फिलहाल संचालित रखने की अनुमति दी है, लेकिन नए एडमिशन पर रोक लगा दी गई है।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि “बिना राजनीतिक संरक्षण के इतने सालों तक ऐसा कॉलेज नहीं चल सकता।” सोमवार को अदालत ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश देते हुए भोपाल कमिश्नर को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News