MP की महिलाओं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं ये बात मैने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बोली है-जीतू पटवारी, हमारा साथ दिया करो लेकिन आप सरकार का साथ देते हो!
Thursday, Aug 28, 2025-08:57 PM (IST)

भोपाल( MP DESK): पिछले दिनों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मध्य प्रदेश की महिलाओं को सबसे ज्यादा शराब पीने वाली बताकर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं । लेकिन अब इस बयान का ठीकरा जीतू पटवारी ने मीडिया के सिर फोड़ दिया है! आज भोपाल जिला कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में जीतू पटवारी ने मंच से साफ साफ कह दिया कि उनका ये बयान मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है ।
अगर Media की जानकारी पर भरोसा न करें तो किसके सोर्स पर करें-जीतू
जीतू ने भोपाल में मौजूद मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैने आपनी जुटाई जानकारी पर ये बात बोली है। जो मीडिया हमें आंकड़ें देती है उसी के आधार पर मैने यह सब कहा । शराब की सबसे ज्यादा खपत मध्य प्रदेश में होती है ये जानकारी आपने ही हमें दी थी। आप ही हमें जानकारी देते हैं, अगर आपकी बात पर भरोसा न करें तो किसके सोर्स पर यकीन करें । जीतू पटवारी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि विपक्ष की ताकत मीडिया होती है और हम आपके बिना अधूरे हैं । अगर आप की बताई गई बात को हम आधार बनाते हैं तो कृपया करके हमारा साथ दिया करो लेकिन आप सरकार का साथ देने लगते हो । इसलिए आपसे गुजारिश है कि शराब माफिया के खिलाफ हमारा साथ दो ।