प्यार का नाटक कर गार्ड ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, शादी की बात से मुकरा तो युवती ने दर्ज करा दिया रेप केस
Sunday, Aug 24, 2025-05:30 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान): मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शादी का झांसा देकर रेप केस का मामला सामने आया है। शहर के चर्चित मॉल स्मार्ट बाजार में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने उसी मॉल के गार्ड पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी गार्ड ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
महिला थाना प्रभारी फूल कुमारी केरकट्टा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गार्ड ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर लंबे समय तक धोखे में रखा। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।