CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बवाल, भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन...

Friday, Mar 22, 2024-03:15 PM (IST)

भोपाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज कई शहरों में आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा और तख्तियां लेकर केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विरोध जताया। 

PunjabKesari
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक मुख्यमंत्री को इस तरह से गिरफ्तार करके मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है, ईडी ,सीबीआई एवं अन्य एजेंसियों का भारतीय जनता पार्टी की सरकार दुरुपयोग कर रही है।

PunjabKesari
 इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से इलेक्ट्रोल बॉन्ड में सबसे ज्यादा बीजेपी को चंदा मिला है उस बात से लोगों का मन भटकाने के लिए जानबूझकर इस समय पर यह कार्रवाई की गई है, जिसका आज वह विरोध करते हैं और आगे उग्र प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News