AAP ने छत्तीसगढ़ में शुरू की तैयारी, चुनावी मंत्र देने जल्द आ रहे सीएम केजरीवाल

Thursday, Aug 17, 2023-02:57 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई है। लगातार राष्ट्रीय नेताओं के दौरे हो रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) भी पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। चुनावी साल में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर आने वाले हैं। 19 अगस्त को रायपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है। इसमें शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आने वाले है। इसकी तैयारी में आम आदमी पार्टी (AAP) की तैयारी शुरू हो गई है।

आपको बता दे कि रायपुर प्रवास के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें चुनावी मंत्र भी देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को रायपुर आने का कन्फर्मेशन मिल चुका है। मगर उनके कार्यक्रम की रुपरेखा अभी तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, टाउनहाल में कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां वे आप के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। चुनावी घोषणा पत्र को फाइनल भी करना केजरीवाल का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान ही घोषणा पत्र समिति के नेताओं से स्थानीय मुद्दों को लेकर फिडबैक भी लेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News