Barwani: पीजी कॉलेज में ABVP की गुंडागर्दी! प्रिंसिपल के रूम में तोड़फोड़

Saturday, Feb 11, 2023-04:34 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाह): बड़वानी के भीमा नायक शासकीय कॉलेज (Bhima Nayak College) में शनिवार को एबीवीपी (ABVP) संगठन के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रों ने प्राचार्य रूम में जाकर तोड़फोड़ की। इसके बाद कक्ष में कांच ही कांच बिखर गए। एबीवीपी के छात्र रितेश कुमावत का कहना कि कॉलेज में लगे वॉटर कुलर की सफाई नहीं की जाती है। कॉलेज में टाइम टू टाइम कक्षाएं भी नहीं लगती है। प्राचार्य से जब इस मामले में पूछा गया तो तो वह जवाब नहीं दे पाए।

PunjabKesari

व्यवस्था सुधरवाने के नाम पर ABVP का हंगामा  

कॉलेज में शुरू हुई बायोमेट्रिक अटेंडेंस का भी छात्रों ने विरोध किया। छात्रों का खुले तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं इस पूरे मामले पर प्राचार्य का कहना है कि जिन मांगों को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं, वो सब समझ से परे है। कॉलेज में नियमित रूप से सफाई होती है। परीक्षाओं का दौर चल रहा है। छात्रों द्वारा तोड़फोड़ की गई है, मैं इस मामले को दिखवाता हूं। प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि ये लोग तो पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और जो छात्र लगन से पढ़ना चाहते हैं उन्हें भी नहीं पढ़ने दे रहे हैं।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News