पशुपालन विभाग की ज़मीन पर मछली परिवार के क़ब्ज़े आ आरोप! शुुरु हई ज़मीन की नप्ती

Wednesday, Aug 27, 2025-08:04 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल के अनंतपुरा इलाके में 99 एकड़ जमीन की नप्ती आज से शुरू हो गई। कोकता बायपास क्षेत्र से सुबह 11 बजे से सीमांकन शुरू हुआ। 3 तहसीलदार, 3 राजस्व निरीक्षक और 11 पटवारी इस काम में जुटे हैं। एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार सौरभ वर्मा की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई। इस दौरान जिस जगह पर कब्जा मिला, वहां लाल गोले भी बनाए गए। प्रारंभिक सीमांकन में कई जगहों पर कब्जा मिला है। ऐसे में लोग भी खौफजदा है। पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन शुरू हो गया है। आशंका है कि इस जमीन के काफी हिस्से पर मछली परिवार का कब्जा है।

PunjabKesari

एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया, सीमांकन अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इसके लिए बारी-बारी से टीमें बनाई गई हैं। कोई हंगामा न हो, इसलिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि पशुपालन विभाग ने एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 65 एकड़ जमीन में रिसर्च सेंटर और एक चारागाह बनाना है। इसलिए उनकी पहले से आवंटित भूमि का सीमांकन किया जाए। इसलिए आज यहां कार्रवाई शुरू की है। एक सप्ताह में पूरी कार्रवाई कर लेंगे।        

वहीं इस मामले में मछली परिवार के वक़ील का कहना है कि पशुपालन विभाग की ज़मीन की नप्ती को लेकर मछली परिवार ने अनापत्ति पत्र दिया है। उनको कोई आपत्ति नहीं है और उनके वक़ील का दावा किया है कि आज हुई नप्ती में पशुपालन विभाग की एक इंच ज़मीन पर भी मछली परिवार का क़ब्ज़ा नहीं निकला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News