फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने इंदौर में किया एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
Sunday, Jul 21, 2024-04:48 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जयाप्रदा इंदौर में निजी इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं, इंदौर एयरपोर्ट पर जयाप्रदा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर एक पौधा एयरपोर्ट पर लगाया। जयाप्रदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हरियाली को बढ़ावा देने और पौधारोपण कार्यक्रम की जमकर तारीफ की है।
जयाप्रदा ने कहा कि इंदौर शहर ने हरियाली का महत्व बताया है। एक दिन में 12 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। शहर में चारों ओर हरियाली ही नजर आती है, हमारे जीवन में हरियाली का महत्व है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए। जयाप्रदा ने इंदौर शहर को सुंदर और अच्छा बताते हुए जमकर तारीफ की है।