सीहोर के नसरुल्लागंज क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक चाबुक, हटाए गए अवैध कब्जे

Thursday, Dec 05, 2019-12:58 PM (IST)

सीहोर (अमित शर्मा): जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र के लाड़कुई में मेन रोड स्थित सीहोर नसरुल्लागंज मार्ग पर बनी दुकानों के टीनशेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। राजस्व विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए इसे जेसीबी से हटाया दिया। दुकानदारों की मनमानी पर एक बार फिर जेसीबी और कटर चले। कई बार निर्धारित जगह तक ही दुकान लगाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद दुकानदार जगह के बाहर तक दुकान लगाते थे ओर सड़क तक नाजायज कब्जा कर लेते थे।

PunjabKesari

वहीं कुछ ने सड़क किनारे जमीन पर पक्के फर्श बनाकर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिन पूर्व चेतावनी देने के बावजूद भी जब दुकानदारों की मनमानी जारी रही तो बुधवार दोपहर इस पर सख्त कार्रवाई की गई। वहीं प्रशासन का सख्त रूप देख दूसरे दुकानादारों ने ताबड़तोड़ अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। करीब 2-3 घंटे चली कार्रवाई के बाद बस स्टैंड का नजारा ही बदला गया। वहीं मौके पर राजस्व विभाग एवं इच्छावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

PunjabKesari

लाड़कुई निवासी 70 वर्षीय कांग्रेस नेता कंचनसिंह ठाकुर कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें नसरुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया है। वहीं प्रशासन के अश्वासन के बाद कंचनसिंह ठाकुर ने अपना अनशन समाप्त किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News