MP में मतदान खत्म होते ही राजस्थान पहुंचे, सिंधिया, दिग्विजय और शिवराज

Monday, Dec 03, 2018-03:43 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया अब राजस्थान में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंच गए हैं। दोनो नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव में करीब 10 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजस्थान दौरे पर पहुंच चुके हैं और पार्टी  के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को उदयपुर की तीनों विधानसभा सीटों पर सभाएं करेंगे और शाम को वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को छाबरा में दो सभाएं करेंगे और मंगलवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की चार सभाओं का संबोधित करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को किशनगंज और रामगंजमंडी विधानसभाओं की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News