बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में हाई एलर्ट, पक्षियों पर रखी जा रही है विशेष नजर...
Tuesday, Jan 19, 2021-07:16 PM (IST)

पन्ना: मध्यप्रदेश में कौओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज मृत कौवा के सैंपल जो भोपाल भेजे गए थे उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और पशु पक्षियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि हमने पहले भी SOP जारी कर दी थी। लेकिन आज बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है तो हमने अपने गश्ती दल और भ्रमण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी तरह का पक्षियों में कोई बीमारी है, या मृत पाए जाते हैं तो तुरंत ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन को सूचित करें। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के इस तरह की घटना टाईगर रिजर्व प्रबंधन से निकलकर सामने नहीं आई है।
हालांकि पन्ना में आज बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन एहतियात के तौर पर पशु पक्षियों पर नजर बनाए हुए हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन हर वो एहतियात बरत रहा हैं। जिससे वर्ल्ड फ्लू न फैल सके लेकिन आज बर्ड फ्लू फैलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने भी एलर्ट जारी किया है।