इन 7 नए शहरों से शुरू होंगी हवाई यात्राएं , किराया भी होगा कम

10/3/2018 3:40:49 PM

भोपाल :  कैबिनेट ने मप्र वायु संपर्कता नीति-2018 को मंजूरी दे दी। इसके बाद मध्यप्रदेश के 7 नए शहर दतिया, खंडवा, गुना, मंदसौर, उज्जैन, सतना, रीवा से भी हवाई यात्राएं शुरू हो जाएंगी। फिलहाल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में यह सेवाएं उपलब्ध हैं। इन शहरों से उड़ान भरने वाले विमान छोटे होंगे और इनका किराया भी कम होगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर विमान तय किए जाएंगे।देश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार एयरलाइंस कंपनियों को अनुदान देगी।
PunjabKesariविमान कंपनियों को अनुदान राशि एयरक्राफ्ट की सीटों के आधार पर दी जाएगी। नई नीति में केंद्र की उड़ान योजना आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के प्रावधान शामिल हैं। नई नीति के तहत डीजीसीए से रजिस्टर्ड एयरलाइंस प्रदेश में हवाई अड्डे और हवाई पट्टियों से जुड़े शहरों में विमान सेवाएं शुरू कर सकेंगी। ये कंपनियां यात्रियों से एक घंटे की हवाई यात्रा के लिए 2500 रु. से ज्यादा किराया नही वसूल सकेंगी। इसके लिए नागरिक विमानन मंत्रालय बिड जारी करेगा। यदि कोई एयरलाइंस किसी रीजनल रूट का किराया 3000 रु. निर्धारित करती है तो इसमें 500 रु. की राशि राज्य सरकार अदा करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News