अखिलेश का दावा- ''कांग्रेस साथ आए तो MP में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे''

11/21/2018 12:39:36 PM

भोपाल: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी भी कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहते हैं। उनका दावा है कि कांग्रेस यदि अब भी उनके साथ आ जाए तो वे 200 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि नतीजे आने के बाद यदि कोई मित्र दल साथ आना चाहेगा तो उसका स्वागत किया जाएगा। दरअसल अखिलेश यादव मंगलवार को भोपाल में थे। वह मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कांग्रेस और बीएसपी के साथ मिलकर लड़ चुकी अखिलेश की पार्टी, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले उतरी है।
 

PunjabKesari
उन्होंने एमपी की 230 में से 52 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) से चुनावी समझौता किया है। एसपी के ज्यादातर प्रत्याशी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में हैं। अखिलेश ने बीजेपी और कांग्रेस से आए नेताओं को भी टिकट दिए हैं। उधर बीजेपी ने अखिलेश के घोषणा पत्र पर तंज कसा है। बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है, 'अपना राजनीतिक वजूद बचाने के लिए एसपी ने मध्य प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी किया है। एसपी नेता मध्य प्रदेश का इतिहास-भूगोल तक तो जानते नही हैं। चुनाव क्या लड़ेंगे!' उधर अखिलेश अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अब तक वह कई चुनावी रैलियां भी कर चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News