मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, इन जिलों में अलर्ट जारी

Monday, Sep 30, 2019-09:37 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। अभी भी प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अक्तूबर महीने के पहले दो हफ्तों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से बाढ़ प्रभावित परेशान हो रहे हैं। प्रशासन भी राहत कार्य करने में जुटा है। मौसम विभाग के अनुसार देश में दो सिस्टम सक्रिय हैं। सौराष्ट्र औऱ बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसी का असर प्रदेश में दिखाई दे रहा है। कम दबाव का क्षेत्र बना होने से प्रदेश में भारी मात्रा में नमी आ रही है। यही कारण है कि पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर तेजी से जारी है।

PunjabKesari

इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, दमोह, छतरपुर, रतलाम, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नीमच, मंदसौर और श्योपुकला में तेज भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News