राम मंदिर निर्माण में सभी CM को करेंगे आमंत्रित, नहीं लेंगे कोई सरकारी दान- नृत्यगोपाल दास

Saturday, Feb 22, 2020-09:58 AM (IST)

ग्वालियर: राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गए राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर शिलान्यास में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमत्रिंत किया जाएगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अयोध्या आएं तो उनका भी स्वागत है। उन्होंने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों से भी कहा है कि वे आएं तो उनका भी स्वागत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई भी सरकारी दान या चंदा नहीं लिया जाएगा। महंत नृत्य गोपाल दास इन दिनों ग्वालियर में हैं। इससे पहले वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं। 

PunjabKesari

मंहत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर का जो मॉडल पूर्व में बनाया गया था उसी रूप में मंदिर का निर्माण होगा। हालांकि इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। मन्दिर का निर्माण जनता के सहयोग से ही होगा इसमें सरकार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं उनके सामने दूसरी समस्या खड़ी नहीं कर सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News