CM भूपेश बघेल के दौरे से पहले रिहर्सल, अमरजीत भगत ने पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं की बैठक ली
Monday, May 09, 2022-06:32 PM (IST)

अम्बिकापुर (जय प्रकाश एक्का): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल 10 और 11 तारीख को सरगुजा दौरे पर रहेंगे। जिसे देखते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री का स्वागत किस तरीके से करना है। इसकी जवाबदारी भी सौंप दी गई है।
जन चौपाल लगाकर समस्या सुनेंगे सीएम
इसके साथ ही सरगुजा दौरे पर रहने के दौरान राज्य सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा भी होगी और जिले के किसी भी स्थान पर जन चौपाल लगाकर आम जनता की समस्या को सीएम भूपेश बघेल सुनेंगे।