CM भूपेश बघेल के दौरे से पहले रिहर्सल, अमरजीत भगत ने पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं की बैठक ली

Monday, May 09, 2022-06:32 PM (IST)

अम्बिकापुर (जय प्रकाश एक्का): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल 10 और 11 तारीख को सरगुजा दौरे पर रहेंगे। जिसे देखते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री का स्वागत किस तरीके से करना है। इसकी जवाबदारी भी सौंप दी गई है।

  PunjabKesari

जन चौपाल लगाकर समस्या सुनेंगे सीएम 

इसके साथ ही सरगुजा दौरे पर रहने के दौरान राज्य सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा भी होगी और जिले के किसी भी स्थान पर जन चौपाल लगाकर आम जनता की समस्या को सीएम भूपेश बघेल सुनेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News