अमरकंटक नर्मदा मंदिर ट्रस्ट ने लागू किया ड्रेस कोड, छोटे, कटे फटे, जींस-टॉप पहनने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

Saturday, Aug 26, 2023-05:08 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला): मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अब छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस व क्रॉप टॉप जैसे आधे अधूरे अभद्र कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसका नोटिस बोर्ड भी नर्मदा मंदिर के बाहर लगा दिया गया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि महिलाएं विशेषतः आदर्श जनक कपड़ों का उपयोग करें जैसे साड़ी, सलवार सूट। अमरकंटक नर्मदा मंदिर में अब पारंपरिक परिधान में ही आना होगा तभी मंदिर में दर्शन, पूजन प्राप्त कर सकेंगे।

PunjabKesari

नर्मदा मंदिर पुजारी से चर्चा पर उन्होंने बताया कि नर्मदा मंदिर में आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है पूजन स्थल की मर्यादा के अनुरूप वस्त्र धारण करके ही मंदिर प्रांगण में प्रवेश करें।  मंदिर तथा तीर्थ की मर्यादा का पालन करें अन्यथा प्रवेश न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News