अमरकंटक नर्मदा मंदिर ट्रस्ट ने लागू किया ड्रेस कोड, छोटे, कटे फटे, जींस-टॉप पहनने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
Saturday, Aug 26, 2023-05:08 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला): मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अब छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस व क्रॉप टॉप जैसे आधे अधूरे अभद्र कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसका नोटिस बोर्ड भी नर्मदा मंदिर के बाहर लगा दिया गया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि महिलाएं विशेषतः आदर्श जनक कपड़ों का उपयोग करें जैसे साड़ी, सलवार सूट। अमरकंटक नर्मदा मंदिर में अब पारंपरिक परिधान में ही आना होगा तभी मंदिर में दर्शन, पूजन प्राप्त कर सकेंगे।
नर्मदा मंदिर पुजारी से चर्चा पर उन्होंने बताया कि नर्मदा मंदिर में आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है पूजन स्थल की मर्यादा के अनुरूप वस्त्र धारण करके ही मंदिर प्रांगण में प्रवेश करें। मंदिर तथा तीर्थ की मर्यादा का पालन करें अन्यथा प्रवेश न करें।