ड्राइवर को नींद की झपकी आई तो पेड़ से टकरा गई एंबुलेंस, 3 घायल, एक की हालत गंभीर

Monday, Aug 02, 2021-12:03 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बमीठा में एक एंबुलेंस पेड़ से टकराने से तीन लोग घायल हो गए हैं और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंदौर से एम्बुलेंस रांची एजेंसी जा रही थी जो कि बमीठा चंद्रनगर के बीच एन.एच. 75 पर पेड़ से तकरा गई।

PunjabKesari

सूत्रों की मानें तो तड़के सुबह ड्राइवर अतुल पटेल (रीवा) को नींद की झपकी आ गई जिससे एम्बुलेंस अनबैलेंस होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार त्रिभूवन पिता सन्नू सेन गढ़ा थाना रामनगर सीधी, राजन लक्ष्मणपुर रीवा घायल हो गए। घायलों को एजेंसी की ही एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पन्ना ले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News