पिता की धमकियों के बीच कामिनी ने लिया हैरान करने वाला फैसला… रोहित संग शादी का वीडियो वायरल!
Wednesday, Oct 22, 2025-01:38 PM (IST)
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा में दीपावली के दिन प्रेमिका कामिनी (टेकनपुर) और रोहित (डबरा) ने घरवालों के विरोध के बावजूद ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से विवाह किया। शादी से पहले दोनों प्रेमी युगल घर से भागकर मंदिर पहुंचे और मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए।
शादी के बाद सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कामिनी ने अपने पिता राकेश कुमार और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तों के बारे में पता चलने पर उन्हें मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। इसी डर से उन्होंने अपनी मर्जी से रोहित से शादी करने का फैसला किया।
कामिनी ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि उनके या रोहित के साथ कोई अनहोनी न हो और दोनों को किसी प्रकार की परेशानी न दी जाए, क्योंकि यह विवाह दोनों की रजामंदी से हुआ है।

