अमित जोगी ने बिलासपुर में फूंका चुनावी बिगुल, शपथ पत्र में किया दस सूत्रीय वादा

Saturday, Sep 16, 2023-07:23 PM (IST)

बिलासपुर (शेष कुमार): छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ दिनों का वक्त बाकी रह गया है और ऐसे में सभी पार्टियों अब मैदान में उतरकर जनता को अपनी ओर रिझाने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जोगी ने आज बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा में चुनावी बिगुल फूंका। बेलतरा विधानसभा के सरकंडा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

PunjabKesari

अमित जोगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री घर-घर शराब बांटने का काम कर रहे हैं और शराबबंदी के वादे की हवा भी निकल रहे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं लेकिन दूसरी और प्रधानमंत्री के सामने उनका गुणगान करते हैं। दोनों राष्ट्रीय पार्टी सांठगांठ कर जनता को ठगने का काम कर रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए अमित जोगी ने कहा कि पार्टी शपथ पत्र में 10 सूत्रीय वादे के साथ जनता के बीच जा रही है।

PunjabKesari

जोगी कांग्रेसी लोगों से वादा नहीं कर रही है बल्कि उन्हें शपथ पत्र दे रही है। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा में दमदारी के साथ उतरने की बात भी अमित जोगी कहते नजर आए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली बार जोगी कांग्रेस द्वारा बहुत जल्दी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन इस बार भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन होने के बाद जोगी कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News