नीट परीक्षा के दौरान बत्ती हुई गुल ! परीक्षार्थियों ने अंधेरे में दिया पेपर, जीतू पटवारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
Monday, May 05, 2025-04:18 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को आयोजित हुई नीट परीक्षा में परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने और परीक्षार्थियों को कथित तौर पर अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षा देने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर व्यवधान वाले परीक्षा केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का आग्रह किया है।
पटवारी ने आज लिखे इस पत्र में प्रधान को संबोधित करते हुए कहा है कि चार मई को इंदौर में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान भारी वर्षा और विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण परीक्षार्थियों को अत्यंत कष्ट का सामना करना पड़ा। यहां एक केंद्र पर तो 600 परीक्षार्थियों को मोमबत्ती के सहारे पेपर देना पड़ा, जो हजारों छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। उन्होंने आग्रह किया है कि जिन केंद्रों पर परीक्षा में व्यवधान आया, वहां पुन: परीक्षा आयोजित की जाए। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए एक आपदा प्रबंधन प्रणाली विकसित की जाए। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार कल इंदौर में कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने के कारण परीक्षार्थियों को अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी।