जीतू पटवारी ने दी CM मोहन यादव को चेतावनी! इन तीन मंत्रियों के मांगे इस्तीफे!

Thursday, Aug 28, 2025-10:34 PM (IST)

भोपाल (MP DESK):भोपाल में “वोट चोर गद्दी छोड़ रैली” में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं । जीतू ने कहा कि भोपाल में ड्रग्स पकड़ी जाती है, ये कौन पीता है, ये नशा कहां जाता है, ये हमारे आसपास औऱ बच्चे ही सेवन करते होंगे ।

शराब सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में बिकती है, ये नरेंद्र मोदी की रिपोर्ट है । लेकिन मैं अगर सीएम को कहूं कि इसे सुधारना चाहिए तो क्या मैं गलत बोलता हूं । हमारे नए बेटे और बेटियां इस दिशा की ओर जा रही हैं । इसलिए हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए ।

लेकिन मीडिया मेनेजमेंट करके मुझे बदनाम किया जाता है । मैं विपक्ष का नेता हूं अगर ये बात मैं नहीं कहूंगा तो कौन कहेगा?  कहते हैं मैने बहनों का अपमान किया लेकिन मेरी खुद दो बेटियां है, मुझे बहनों की होस्टल में रहने वाली  बेटियों औऱ बेटों की फ्रिक है ।  मैं ये बात उठाता हूं तो मोहन सरकार सवाल उठाती है

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने दी मोहन यादव को चेतावनी,3 मंत्रियों के मांगे इस्तीफे

जीतू पटवारी ने मोहन यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपमें थोड़ी सी ईमानदारी और मर्यादा हो तो विश्वाश सारंग उपमुख्यमंत्री देवड़ा और प्रहलाद पटेल से इस्तीफा लेकर दिखा दें। इन तीनों के ड्र्ग्स माफिया के साथ फोटो हैं तो क्या आप इनसे इस्तीफा ले सकते हो! मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब बिकने लगी है और ये वो डंके की चोट पर कहते हैं, इसके लिए सिर्फ बीजेपी सरकार जिम्मेदार है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News