अमित शाह ने दिल्ली AIIMS का किया दौरान, नक्सल विरोधी अभियान में घायल 5 जवानों से की मुलाकात

Thursday, May 15, 2025-08:22 PM (IST)

दिल्ली/रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए पांच सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स दिल्ली का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री ने घायल सुरक्षाकर्मियों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली, साथ ही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से फीडबैक भी लिया। पांच घायल सुरक्षाकर्मियों में सीआरपीएफ के तीन कोबरा कमांडो, एक सीआरपीएफ जवान और छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शामिल है।

बता दें कि सुरक्षाकर्मियों ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा हिल्स में चलाए गए 21 दिनों के नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा लिया था। 21 दिन के नक्सल विरोधी अभियान को 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' का नाम दिया गया था। सुरक्षाबलों ने इस अभियान के तहत  31 नक्सलियों को मार गिराया। घायलों में कोबरा की 204वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे, 203वीं कोबरा बटालियन के हेड कांस्टेबल मुनीश चंद शर्मा, 204वीं कोबरा के कांस्टेबल धनु राम, 196वीं सीआरपीएफ बटालियन के कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और डीआरजी के कांस्टेबल संतोष मुरामी।

PunjabKesari

पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री ने जानकारी के देते हुए कहा हमारे सुरक्षा बल अपनी वीरता से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा रहे हैं। आज दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 31 नक्सलियों को मार गिराने वाले नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि देश उन पर भरोसा करता है और गर्व करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News