गौ तस्कर अमजद खान पर रासुका की कार्रवाई, पुलिस ने निकाला जुलूस
Tuesday, Jan 06, 2026-08:12 PM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन में गौ तस्कर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। थाना पवासा पुलिस द्वारा “गौवंश वध, अवैध शराब व हथियारों के संगठित अपराध में लिप्त आदतन अपराधी अमजद खान पर NSA की कार्रवाई की गई है। दरअसल, जिला के ग्राम ताजपुर के रहने वाले अमजद (36 वर्ष) पिता रहीम खान थाना पवासा क्षेत्र का कुख्यात, आदतन एवं संगठित अपराधी है, जो वर्ष 2013 से निरंतर गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। अनावेदक के विरुद्ध उज्जैन जिले सहित अन्य जिलों के विभिन्न थानों में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
इन प्रकरणों में अवैध शराब तस्करी, जुआ, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार रखना, डकैती की तैयारी, पशु क्रूरता, गौवंश वध, गौमांस परिवहन, धार्मिक भावनाएं आहत करना एवं साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

