सोनार नदी में मस्ती कर रहे 4 दोस्तों के साथ हादसा, तेज बहाव में बहे 2 युवक, शव बरामद
Monday, Sep 08, 2025-01:09 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती) : दमोह के नरसिंहगढ़ सुनार नदी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां नदी में नहाने गए चार युवक हादसे का शिकार हो गए थे। पानी का तेज बहाव होने से दो युवक नदी में बह गए थे। जिनमें से आज सोमवार को एक युवक का शव बरामद कर लिया गया।
दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया था। जहां चार दोस्त सोनार नदी में नहाने गए चार युवकों में से दो युवक निसाहत कुरैशी 16 साल और माजिद कुरैशी 17 साल के तेज बहाव में बहकर डूब गए थे जिसमें दो युवकों में से गोताखोरों की मदद से एक निशाहत कुरैशी 16 वर्ष का शव तैरता मिला है जबकि एक और युवक की तलाश जारी है ।
नदी में तेज बहाव होने से यह बड़ा हादसा हुआ। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पुलिस भी इस मामले पर नज़र बनाये हुए है परिजनों कल से परेशान थे आज एक युवक का शव मिला है।