मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में बीच सड़क पर ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, मचा हड़कंप
Friday, Mar 07, 2025-12:11 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के देशगांव के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस में महिला मरीज लेटी हुई थी, महिला को खंडवा के हॉस्पिटल से इंदौर रैफर किया गया था। खंडवा से निकलकर महज 15 किलोमीटर पहुंचते ही एंबुलेंस में धुआं निकलने लगा।
ड्राइवर ने एंबुलेंस रोककर मरीज को नीचे उतारा। देखते ही देखते पल भर में ही एंबुलेंस में आग़ की लपटें उठने लगी और जो ऑक्सीजन का सिलेंडर था वह ब्लास्ट हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही देशगांव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरफाइटर को बुलाया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वहीं देशगांव चौकी पुलिस द्वारा दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर बीमार महिला को इंदौर भिजवाया गया है।