आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी, सुपरवाइज़र पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Monday, Oct 27, 2025-10:25 PM (IST)

(सुकमा): सुकमा जिले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत का संदिग्ध मामला सामने आय़ा है। इस मौत के पीछे सुपरवाइजर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मौत का ये संगीन मामला दोरनापाल क्षेत्र से सामने आया है। आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र सरोज कुंअर पर कार्यकर्ताओं ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाए है। इसी बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में मिली लाश से सनसनी फैल गई।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी बाई की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर  कार्यकर्ता संघ का आरोप है कि मुन्नी बाई को लंबे समय से सुपरवाइज़र मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।  यही नहीं पिछले महीने सुपरवाइज़र ने कार्यकर्ता का वेतन भी रोक दिया था। संघ ने यह भी बताया कि इसी माह एक अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी कथित प्रताड़ना से तंग आकर इस्तीफा दे दिया था। अब मुन्नी बाई की मौत के बाद क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और वे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों कार्यकर्ताओं पर सुपरवाइज़र दूसरे विभागीय काम थोपता था। मुन्नी बाई भी सुपरवाइजर की प्रताड़ना से तंग आ गई थी। हर दिन कार्य से निकालने की धमकी दी जाती है, जिससे कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताडित हो रहे थे। मानसिक दबाव से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं। अब कलेक्टर से मिलकर सुपरवाइज़र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News