दतिया में पुरानी रंजिश को लेकर दुकान पर बैठे बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, सिर फटा
Friday, Dec 20, 2024-10:38 AM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भांडेर नगर में एक बुजुर्ग पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया आरोपियों ने बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया है, आपको बता दें कि बुजुर्ग का सिर कुल्हाड़ी से फट गया, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना गुरुवार शाम की है बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
आरोपियों के भाई की घायल बुजुर्ग के लड़कों ने 5 दिन पहले हत्या कर दी थी तभी से रंजिश चल रही है। बुजुर्ग का नाम बाबूलाल रजक है जो आटा चक्की चलाते हैं, बाबूलाल के नाती यश ने भांडेर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार शाम 4:30 बजे उसके दादा बाबूलाल रजक चिरगांव चुंगी नाका पर मकान के सामने बैठे थे।
तभी पड़ोस में रहने वाला गोविंद सिंह यादव और नरेश यादव आए और बाबूलाल रजक पर हमला कर दिया, बाबूलाल रजक का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपको बता दें की कुछ महीने पहले बाबूलाल रजक के लड़कों ने आरोपी गोविंद सिंह यादव के भाई भगवान सिंह यादव की लाठियां मारकर हत्या कर दी थी।