सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई, 8 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर
Friday, Dec 06, 2024-05:22 PM (IST)
सूरजपुर (धर्मचंद सिंह) : छत्तीसगढ़ के सूरजपर जिला के भुवनेश्वरपुर में 8 दुकानों पर बुलडोजर चला अवैध अतिक्रमण हटाया गया। सूरजपुर से रामानुजनगर मार्ग पर भुवनेश्वरपुर हाई स्कूल के पास शासकीय भूमि पर कई लोगों द्वारा दुकान बना कर लंबे समय से कब्जा किए थे। प्रशासन के द्वारा लंबे समय तक अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस दिया जा चुका था। आज सुबह 10 बजे से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई।