अशोकनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की हुई मौत, बरखाना व मदउखेड़ी में तीन झुलसे
Thursday, Sep 26, 2024-11:41 AM (IST)
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाले मुंगावली क्षेत्र में बुधवार को तीन गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, आपको बता दें की एक बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि नारायण सिंह अपने खेत पर बुधवार को काम कर रहे थे अचानक बारिश हुई और नारायण उड़द की कटी हुई फसल को एकत्रित कर त्रिपाल से ढकने लगे। इस दौरान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना मर्दन खेड़ी गांव की है, वहीं बरखाना में खेत पर बने मकान के पास भी बिजली गिर गई थी। जिससे राजेश बाई यादव और उसकी 10 साल की बेटी घायल हो गए, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मदउखेड़ी गांव में रमेश नाम का व्यक्ति गांव की तरफ जा रहा था अचानक उससे थोड़ी दूर पर बिजली गिर गई जिस से बह घायल हो गया उसको भी सिविल अस्पताल मुंगावली में भर्ती कराया गया है।