मुरैना में बुजुर्ग को सांप ने काटा, परिजन बुजुर्ग के साथ सांप को भी ले गए जिला अस्पताल
Friday, Aug 23, 2024-07:40 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है, यहां पर एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया इसके बाद बुजुर्ग के परिजनों ने सांप को मार दिया और बुजुर्ग के साथ सांप को भी अस्पताल ले गए, जिस से डॉक्टर को बता सकें कि इस सांप ने काटा है। यह घटना शुक्रवार की है घटना मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र की है। यहां पर आने वाले देवलाल का पुरा गांव में एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया बुजुर्ग के परिजनों ने सांप को मार दिया और अस्पताल ले गए।
काले रंग के जहरीले सांप ने काटा
प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग की हालत स्थिर है देवलाल का पुरा में रहने वाले केशव सिंह अपने घर की गैलरी से बाहर निकले इसी बीच गेट के पास बैठे सांप ने उनके पैर में काट लिया था सांप के काटने के बाद केशव सिंह जोर से चिल्लाए।
बुजुर्ग को ग्वालियर किया गया रेफर
इस पर परिजन इकट्ठा हो गए उन्होंने देखा कि केशव सिंह को लगभग चार से पांच फीट के लंबे काले रंग के सांप ने काटा है। परिजनों ने लाठी से उसको मौके पर ही मार दिया, इसके बाद प्लास्टिक के बोरे में उसे रख लिया और केशव सिंह को जिला अस्पताल ले गए, इस बीच परिजन मरे हुए सांप को भी बोरे में रखकर अस्पताल पहुंच गए ,यहां अस्पताल में सांप को डॉक्टर को दिखाया बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।