भोपाल में दर्दनाक हादसा: गणेश विसर्जन कर लौट रहे मासूम की ट्रैक्टर हादसे में मौत, पिता चला रहे थे ट्रैक्टर

Monday, Sep 08, 2025-11:08 AM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर गणेश विसर्जन कर पिता के साथ घर लौट रहे 10 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह बैरसिया के पोस्ट ऑफिस के सामने हुई है। बैरसिया थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक बालक की पहचान आकाश प्रजापति (10 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने पिता के साथ ट्रैक्टर से लौट रहा था। 

ट्रैक्टर उसके पिता चला रहे थे और आकाश बोनट पर बैठा हुआ था। रास्ते में नींद की झपकी आने से आकाश अचानक ट्रैक्टर से गिर गया और पहिये के नीचे आ गया। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। 

हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश को तुरंत उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे उसकी मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News