भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस पर खून से लथपथ बुजुर्ग की मिली लाश, मचा हड़कंप

Friday, Jul 26, 2024-04:35 PM (IST)

बालोद (देवेंद्र साहू) : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश की पहचान 50 वर्षीय बुजुर्ग संजय ठाकुर के रुप में हुई है। बुजुर्ग को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का कोटेरा से खरखरा मार्ग में फार्महाउस है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र कोटेगा गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रात को मृतक सजंय ठाकुर फार्म हाउस आया हुआ था और फार्म हाउस के चौकीदार भुवनेश्वर निषाद के साथ शराब पार्टी की थी। पार्टी के बाद दोनों में आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में चौकीदार ने कुल्हाड़ी से मृतक पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News