कमिश्नर आफ़िस में सुनवाई नहीं होने से गुस्साए बुजुर्ग ने इलेक्ट्रिकल बोर्ड को मारा डंडा, शार्ट सर्किट से लगी आग! बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड!
Thursday, Sep 11, 2025-02:55 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है। यहां पर एक बुजुर्ग की वजह से बड़ी घटना होते होते बची। दरअसल भोपाल कमिश्नर आफ़िस में फ़रियाद लेकर आए बुजुर्ग की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वो आपा खो बैठा।
बुजुर्ग ने गुस्से और झुंझलाहट में इलेक्ट्रिकल बोर्ड में डंडा दे मारा जिससे वहां पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक से हुई इस घटना से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। फिर फटाफट ही मौके पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई और आग पर काबू पाया गया
वहीं इस पूरी वारदात के बाद कमिश्नर ने बुज़र्ग को अपने चैम्बर में बुलाया और उसकी फ़रियाद को सुना। कमिश्नर आफ़िस में हुई इस अजीबोगरीब घटना की काफी चर्चा है।