प्यार ने जान ले ली... लव मैरिज से नाराज सास ने बहू और पोते पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पति खड़े खड़े देखता रहा तमाशा

Saturday, Oct 01, 2022-06:31 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में एक युवती को लव मैरिज का अंजाम अपनी जान चुका कर देना पड़ा। युवती ने सोचा भी न होगा कि महज दो साल में ही उसे प्यार की खौफनाक सजा मिलेगी। जिस पति के लिए उसने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर सात फेरे लिए वो उसकी मौत का तमाशा देखेगा। दरअसल, ग्वालियर की 25 वर्षीय करिश्मा ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के दो साल बाद भी और एक बेटे को जन्म देने के बावजूद भी उसके ससुराल वालों ने उसे अपनाया नहीं। एक मामूली सी बात पर उसकी सास ने सास ने उसे पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी और बड़े बड़े सपने दिखाने वाला पति खड़ा-खड़ा उसे और दो माह के मासूम बेटे को झुलसते देखता रहा। करिश्मा जब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी तो वह उन्हें छोड़कर फरार हो गया बाद में इलाज के दौरान करिश्मा की मौत हो गई। पुलिस ने उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

PunjabKesari

सेवा नगर इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय करिश्मा ने दो साल पहले मुरार के सत्यनारायण संतर निवासी वासु शिवहरे से लव मैरिज की थी। ससुराल की नाराजगी के चलते करिश्मा पति के साथ ससुराल के पास ही रह रही थी। दो महीने पहले उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसे लगा घर के चिराग को जन्म देने के बाद सब उसे कुबूल कर ले लेंगे, लेकिन स्थिति और बदतर हो गई। वासु ने घर पर पैसे देने ही बंद कर दिए। वह ठीक से बेटे का पालन पोषण भी नहीं कर पा रही थी।

PunjabKesari

एक दिन पहले गुरुवार को अपनी सास नजनी शिवहरे के पास बेटे के पोषण के लिए रुपए मांगने पहुंची तो सास नाराज हो गई। कुछ बहस होने के बाद सास ने करिश्मा और उसकी गोद में पोते पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार दोपहर घायल करिश्मा ने दम तोड़ दिया है। उसके बयान के आधार पर सास-पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था जिसे हत्या में बदला गया है और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News