जलवायु परिवर्तन की थीम पर होगा Annual Festival at IIT Indore, सलीम-सुलेमान सहित कई बड़े सिंगर होंगे शामिल

2/6/2020 1:00:09 PM

इंदौर(गौरव कांछल): IIT इंदौर का वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल, Fluxus 2020, IIT इंदौर के छात्रों द्वारा 7 से 9 फरवरी, 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन की थीम के साथ यह कार्यक्रम 30 से अधिक तकनीकी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से भरा हुआ है। इस तकनीकी प्रदर्शनी में इसरो, डीआरडीओ, विंगफोटेक, इंड्रो 3.0 (रोबोट) भाग लेंगे।

PunjabKesari

स्टार्टअप एक्सपो  के साथ ओबस्टा-कोर्स, रोबो सॉकर, मार्ग-दर्शन, रॉबर्स, नाइट्रो थ्रस्ट, मंथन, स्ट्रेटेजी एआई और CADathon प्रतियोगिताएं होने जा रही हैं। फैशन, संगीत, नृत्य और नाटक प्रतियोगिताओं जैसी सांस्कृतिक घटनाओं के साथ, फ्लक्सस का यह संस्करण सबसे बड़ा होने जा रहा है। आईआईटी इंदौर के पीआरओ सुनील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में जाकिर खान, सलीम सुलेमान, डीजे शान और येलो डायरी बैंड प्रस्तुति देंगे। टेक-टॉक्स की श्रृंखला में शंकर वेणुगोपाल और अनिल स्वरूप जैसे दिग्गज शामिल हैं। Fluxus जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों के संदेश को फैलाएगी और स्थिति से निपटने में हमारा योगदान बताएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News