पार्षद कमलेश कालरा का एक और ऑडियो वायरल,बोल रहे-जीतू से समझौता सरिता, सचिन औऱ आदर्श पर पॉक्सो एक्ट लगने के बाद होगा

Tuesday, Dec 09, 2025-06:35 PM (IST)

(सचिन बहरानी ): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा का विवाद भाजपा पार्षद जीतू यादव से हो गया था। इस विवाद में 15 से अधिक लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी। कुछ समय बाद दोनों में समझौता हो गया था ।  इसी बीच एक कुछ दिन पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें भाजपा पार्षद कमलेश कालरा द्वारा अपने दोस्त नरेंद्र सोनी से बात की जा रही है और वो कह रहा है कि जब तक सरिता बहरानी, सचिन जैसवानी और आदर्श सचान के ऊपर पॉक्सो एक्ट नहीं लगेगी तब तक किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

PunjabKesari

यह मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुई था कि आज सोशल मीडिया पर दूसरा ऑडियो वायरल हो गया जिसमें बड़ा कुछ  बोला जा रहा है। ऑडियो सिंधी और हिंदी भाषा में है। ऑडियो में कमलेश कालरा कहता जो कहते सुनाई दे रहे हैं उनके कुछ अंश कुछ इस तरह से हैं। 

कालरा....मेरा पूरे देश में नाम हो गया है इस घटना से

नरेंद्र.... आज कद किसका बड़ा तुम्हारा बड़ा

कालरा.... हाँ

कालरा.... आज परिषद में जीतू आया था उसने कहा था परिषद में माफ़ी मांगूंगा लेकिन उस को बात करने का समय नहीं मिल पाया तो मैंने कहा छह महीने निकल जाएंगे ऐसे ही।

कालरा ने आगे कहा कि जीतू कह रहा था की तुम बैठे ही नहीं रहे हो तो मैंने कहा पहले तुम उनको अंदर करवाओगे जिसका मैंने बोला है तो ही समझौता होगा कितनी बार एक ही बात को बोलू।

आगे कालरा कहते सुनाई दे रहे हैं जीतू ने कहा है कि नगर अध्यक्ष गोलू रमेश मेंदोला जी को भी बोल दिया है।  तीनो से बात तो हो गई है, वह लिखित में दे दे कि पार्टी से निकालेंगे फिर अंदर करेंगे।

आगे नरेंद्र कहते हैं .... यह तीनों अंदर कैसे होंगे कोई लिंकअप भी तो होना चाहिए

कालरा....सब हो जाएंगे उनके ही आदमी बोल रहे हैं, हमारे साथ एक का तो वीडियो दिखा दिया आपको तो मैने दो के और दिखा दूंगा..

कालरा.... वह (आरोपी )यह कहेंगे की यह सब हमारे साथ ही हैं जो अपराधी अंदर गए थे, जिनकी जमानत हुई है वो यह कहेंगे कि यह लोग हमारे साथ ही थे

नरेंद्र.... मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है

कालरा.... अरे भैया वह खुद बोलेंगे में कह रहा हूं न, खुद बोलेंगे... उनसे इस बारे में बात हुई है, (जीतू ) उन्होंने कहा है कि मेरे आदमियों से बात हुई है

नरेंद्र.... कभी उनसे कोई कांटेक्ट नहीं हुआ कभी बात नहीं की

कालरा.... अरे भैया हमारे पास कॉल डिटेल है

हालांकि ऑडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है लेकिन इस आडियो के बाद फिर से इंदौर की राजनीति गरमाने के आसार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News