MP के लोगों को महंगाई की एक और मार, सांची दूध से बने उत्पादों के बढ़े दाम

Thursday, May 12, 2022-02:28 PM (IST)

भोपाल: बढ़ती महंगाई के बीच प्रदेशवासियों को सहकारी सांची दुग्ध संघ से एक और झटका लगा है। कुछ दिन पहले सांची दूध के रेट में इजाफा करने के बाद  अब दुग्‍ध उत्‍पादों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। सांची दूध से बने उत्पादों की कीमतों में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों पर नई दरें 13 मई शुक्रवार सुबह से लागू होंगी। इसका असर भोपाल समेत विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल जिलों के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में  सांची उत्‍पादों की डिमांड ज्यादा होती है। नई कीमतों के हिसाब से सांची दूध से बना सौ ग्राम श्रीखंड अभी 25 रुपये में मिलता है जो नए दामों के हिसाब से उपभोक्ताओं को 13 मई से 30 रुपये में मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News