ड्रग्स तस्कर यासीन पर एक और संगीन मामला, युवती से शादी का झांसा देकर रेप, मारपीट के वीडियो से खुल गया राज

Friday, Aug 01, 2025-07:03 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): कुख्यात ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर अब बलात्कार का एक और गंभीर आरोप सामने आया है। भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को एमपी नगर थाने में उसके खिलाफ रेप, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में नया मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब यासीन के मोबाइल फोन से एक लड़के की पिटाई करते हुए वीडियो सामने आए और पुलिस ने जांच के दौरान वीडियो में मौजूद युवती की पहचान कर उसकी काउंसलिंग करवाई। काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया और यासीन पर गंभीर आरोप लगाए।

पीड़िता 29 वर्षीय युवती है, जो निजी कंपनी में काम करती है। करीब एक साल पहले एक पब में उसकी मुलाकात यासीन से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और यासीन ने उसे शादी का झांसा देकर एमपी नगर स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया, जहां पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार अलग-अलग जगहों पर यौन शोषण किया गया।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी की बात दोहराई, तो यासीन ने उससे दूरी बनाने की बात कही। मना करने पर उसने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसके वीडियो भी बना लिए। यही वीडियो बाद में पुलिस के हाथ लगे। जांच में पुष्टि होने पर युवती से संपर्क किया गया, जहां विस्तृत बयान के बाद एफआईआर दर्ज की गई।पीड़िता मानसिक रूप से बेहद डरी हुई थी। काउंसलिंग के दौरान उसने अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि यासीन अहमद पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ड्रग्स तस्करी और संगठित अपराध शामिल हैं। अब रेप और शोषण का यह नया मामला उसकी मुश्किलें और बढ़ा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News