इंदौर की हॉटशीट पर कलाकारों की एंट्री, कैलाश के समर्थन में उतरे एहसान कुरेशी, विजयवर्गीय ने कांग्रेस को बताया बेहोश पार्टी

Monday, Oct 02, 2023-07:25 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 1 से उमीदवार बनाए गए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से हम लोगों के टिकट घोषित हुए तब से पूरी कांग्रेस बेहोश पड़ी हुई है। वो सोच रहे हैं कि इसका तोड़ क्या है, इसका उन्हें तोड़ ही नहीं मिल रहा है। मुझे लगता है कि कांग्रेस अभी अस्त, व्यस्त और पस्त पड़ी हुई है। इसलिए फ्रस्टेशन में हल्के फुल्के बयान दे रही है।

PunjabKesari, Indore, Kailash Vijayvargiya, BJP, Madhya Pradesh, Ehsaan Qureshi, Comedian

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के हलवा नेता वाले बयान पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। दरअसल संजय शुक्ला ने कहा है, कि कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें हलवा नेता समझ लिया है, वे हेलीकॉप्टर की तरह हवा में उड़ जाएंगे और हम एक लाख वोटों से जीतेंगे। इसी सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे बचकाना बातों का जबाव नहीं देता, आज कैलाश विजयवर्गीय का चुनाव प्रचार करने मशहूर कामेडियन एहसान कुरैशी भी पहुंचे। एहसान कुरैशी को कैलाश विजयवर्गीय ने अपना मित्र बताते हुए कहा, कि वे इंदौर आए तो उन्हें पता लगा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं। तो वे मुझसे मिलने चले आए।

एहसान कुरैशी ने बताया कि जब मैं पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी करता था, तब कैलाश विजयवर्गीय पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर थे, और इनके कहने पर ही मैं मुंबई गया था, और बड़ा कलाकार बन गया। वहीं प्रियंका गांधी के आगामी धार और इंदौर दौरे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे उत्तरप्रदेश भी गईं थीं। लेकिन वहां उनकी ढाई सीट भी नहीं आईं। CM शिवराज सिंह चौहान के सीहोर वाले बयान पर कहा कि मैं भी चला जाऊंगा तो आप लोग याद करोगे, कि कैलाश जी अच्छे आदमी थे आदमी के चले जाने के बाद तो ये होता ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News