इंदौर में मौसम में बदलाव, हुई झमाझम बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

Monday, May 05, 2025-04:41 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को हुई झमाझम बारिश से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है, शहरवासियों को गर्मी के प्रकोप से भी भी राहत मिली है,मौसम विभाग की माने तो तीन अलग-अलग तरह के सिस्टम इन दिनों बने हुए है। जिसकी वजह से बारिश देखने को मिल रही है 8 मई तक इंदौर में इसी तरह की बारिश होगी साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चलेगी।

मौसम विशेषज्ञों की माने तो रविवार को इंदौर के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश का आंकड़ा डेढ़ इंच से 3 इंच के बीच रहा है। बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री की कमी देखने को मिली है।

PunjabKesariजिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, हालाकि उमस जरुर बढ़ गई है। लेकिन 8 मई तक इसी तरह का मौसम रहेगा,लेकिन 8 मई के बाद एक बार फिर से तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पडेगा. फिलहाल इस बदलते मौसम का असर जहाँ आम लोगों की सेहत पर पड़ रहा है तो वही किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बिन मौसम बारिश से खेतों में लगी फसल को काफी नुक्सान पहुँच रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News