अरुण यादव बोले- इस तारीख को जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट! BJP को जनआशीर्वाद नहीं बल्कि जन माफी यात्रा निकालनी चाहिए
Friday, Sep 08, 2023-01:28 PM (IST)

खरगोन (अशोक गुप्ता): पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले बार की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी को ही जनादेश मिलेगा।
वहीं अरुण यादव ने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि बीजेपी अभी जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, लेकिन अब उसे जन माफी यात्रा निकालनी चाहिए।