पाकिस्तान ने जो काम किया है उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा- उपमुख्यमंत्री अरुण साव
Friday, May 09, 2025-07:20 PM (IST)

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरले) : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज संस्कारधानी राजनांदगांव पहुंचे। जहां सिंगोला स्थित भालेश्वरी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके पहले कुछ देर बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट की एवं हाल-चाल जाना। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के बारे में बात की।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विष्णुदेव के शासन में सुशासन है इसलिए सब खुश है सबका काम हो रहा है। लोगों को भरोसा है कि भाजपा की सरकार उनकी समस्या का समाधान कर सकती है, इसलिए सुशासन तिहार में 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव आने से पूर्व आते-आते कुम्हारी नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया। भारत और पाकिस्तान युद्ध के बारे में कहा कि पाकिस्तान ने जो काम किया है उसका अंजाम तो उसको भुगतना ही पड़ेगा।