ईद का चांद दिखाई देते ही हर तरफ छाया उल्लास, हिंदू समाजसेवियों ने नमाजियों का स्वागत करके पेश की भाईचारे की मिसाल
Tuesday, May 03, 2022-11:36 AM (IST)

आगर मालवा(जाफर हुसैन): सोमवार की शाम ईद का चांद दिखने पर मंगलवार को ईदुल फितर मीठी ईद की खुशी का उल्लास हर तरफ छाया रहा। ईदुल फितर मीठी ईद की तैयारी को लेकर घरों में विशेष तैयारी की गई। मंगलवार को अल सुबह से ईद की नमाज की तैयारी को लेकर पुरुष, युवा वर्ग व्यस्त दिखाई दिये तो महिलाएं ईद पर विशेष रुप से बनने वाले शिर खुर्रमें सिवाईय की तैयारी के साथ घर की साफ सफाई मे व्यस्त रही। वहीं बच्चों में ईदगाह पर जानें की उत्सुकता थी। मुस्लिम समाजजन ईदगाह पर नमाज के लिए शहर काजी वसी उद्दीन के साथ ढोल ढमाकों के साथ जामा मस्जिद से निकले ईदगाह पर 8.30 बजे ईदुल फितर की नमाज जामा मस्जिद पेश इमाम हाफ़िज मुबारक साहब ने अदा करा कर विशेष दुआ मांगी।
ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज के बाद समाज के लोगों ने दुआओं में देश में अमन चैन की दुआ के साथ आपस में प्यार भाई चारा बना रहने की दुआ मांगने के बाद ईदगाह में उपस्थित समाजजन ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। ईदगाह के बाहर प्रशासन ने मुस्लिम समाजजन को ईद की मुबारक बाद दी। कानड़ में शिवपहाडी स्थित ईदगाह पर शहर काजी सरफ़राज़ अली ने ईद की नमाज़ अदा करा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
मुस्लिम समाजजन का कई जगहों पर सम्मान
ईदुल फितर की नमाज के बाद ईदगाह पर रमेश बोस, हरिनारायण राठोर, शंकर सेठ आदि ने मुस्लिम लोगों का सरोफा बांधकर स्वागत किया। ईदगाह से आते समय मुस्लिम समाज के लोगों का पालीवाल पेट्रोल पम्प पर विधायक विपिन वानखेड़े, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजमल सोनी, नप, उपाध्यक्ष जोरावरसिंह बीजापारी, ओम प्रकाश पालीवाल, रमेश सूर्यवंशी, गोरीशंकर सूर्यवंशी आदि ने सरोफा बांधकर स्वागत किया।
खाने खिलाने का दौर भी चला
मीठी ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को खाने खिलाने का दौर चला। महिलाओं ने एक दूसरे के घर पहुंचकर ईद की मुबारक बाद दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में रही खुशी
समीपस्थ ग्राम पंचायत चौमा, बटावदा, शिवगढ, पचलाना, में ईदी की खुशी का उल्लास दिखाई दिया। उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी गई। पचलाना में पवन पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, चौमा में धमेंद्रसिंह बाघेला, रमेशचन्द्र महेश्वरी, मुरली सोलंकी आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारक बाद दी।