देवास में मोहम्मद यूनुस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लाखों पाकर भी नहीं डगमगाई नीयत

Monday, Dec 15, 2025-05:15 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरैशी): देवास से ईमानदारी का एक उदाहरण पेश आया है । जो ये बताता है कि आज भी हमारे देश में ईमानदारी जिंदा है... देवास के ग्राम देवली के रहने वाले मोहम्मद यूनुस ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का काम किया है।

PunjabKesari

दरअसल मोहम्मद यूनूस के बैंक खाते में गलती से एक बड़ी  राशि आ गई थी..जिसको मोहम्मद ने यूनुस ने ईमानदारी के उसके मालिक को लौटा दिया है...करीब 4 लाख 43 हजार 392 रुपये की राशि मोहमम्द ने दूध व्यवसाई को  वापस लौटा दी। अपनी रकम पाकर निलेश लालवानी काफी खुश हुए।

यूनूस से पैसों को उसको मालिक को लौटते हुए कहा कि किसी का पैसा रखना हमारी फितरत में नहीं है और जिसका ये पैसा था उसको लौटा दिया है। दरअसल देवास के दूध व्यवसाई निलेश नानवानी का 4 लाख 43 हजार 392 का पेमेंट गलती से पोलटी फार्म का बिजनेस करने वाले मोहम्मद यूनुस की फर्म अकाउंट में चला गया था… जिसके बाद वो काफी घबरा गए थे..

उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि किया जाए..फिर उन्होंने मोहम्मद यूनुस को फोन लगाया तो पैसों से संबधित बात बताई.. मोहम्मद यूनुस देवास के SP ऑफिस पहुँचे और निलेश नानवानी को चेक के माध्यम से पूरा पेमेंट लौटा दिया । लिहाजा अपना पैसे वापिस पाकर निलेश नानवानी जहां खुश दिखाई दिए वहीं मोहम्मद यूनुस ने ईमानदारी का परिचय दिया।

यूँ तो देश भर में ईमानदारी की कई मिसाल आज भी मौजूद है, लेकिन मोहम्मद यूनुस ने आज फिर एक ताजा उदाहरण पेश करके ईमानदारी को जिंदा रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News