कोर्ट में चालान पेश करने के लिए ASI ने मांगी 30 हजार की घूंस, महिला ने SP से की शिकायत

Sunday, Oct 12, 2025-08:07 PM (IST)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से पुलिस पर रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि थाना में पदस्थ एएसआई गोवर्धन देशमुख और एक पुलिसकर्मी लक्ष्मण टंडन ने उसके पति के केस का चालान कोर्ट में पेश करने के नाम पर ₹30,000 की रिश्वत मांगी। पीड़िता ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत एसपी को सौंपी है और न्याय की मांग की है। फिलहाल, शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

क्या है मामला
महिला के मुताबिक, 14 सितंबर को राजनांदगांव के मोहारा बायपास स्थित एक सीमेंट दुकान के पास दोपहर में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे सभी लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनमें उसका पति भी शामिल था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती उसके पति पर लूट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

रिश्वत की मांग का आरोप
महिला ने बताया कि एक महीने बाद जब वह बसंतपुर थाना पहुंची, तो एएसआई गोवर्धन देशमुख और पुलिसकर्मी लक्ष्मण टंडन ने कहा कि अगर चालान कोर्ट में पेश करवाना है, तो ₹30,000 देने होंगे। उसका आरोप है कि एएसआई प्रार्थी पक्ष से मिले हुए हैं और पैसे न देने पर चालान कोर्ट में पेश नहीं कर रहे।

PunjabKesari, Rajnandgaon news, Chhattisgarh police, bribery case, ASI bribery, police corruption, Basantpur police station, woman complaint, SP office Rajnandgaon, Rahul Dev Sharma, corruption in police, bribery allegation, law and order, crime news India, viral news India, Chhattisgarh updates

एसपी ऑफिस में दी शिकायत
महिला रविवार को राजनांदगांव एसपी ऑफिस पहुंची और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंप दी। एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा “महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News