विधानसभा मानसून सत्र का पांचवां दिन, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर भड़के विधायक

7/12/2019 3:45:45 PM

भोपाल: विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। सत्र की कार्यवाही के शुरू में ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताते हुए जोरदार हंगामा किया। भार्गव ने कहा कि यह विचित्र सरकार है सभी मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बना दिया। विधायकों को खिलाने पिलाने का काम किया जा रहा है। इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई और गोपाल भार्गव के बयान को विधायकों का अपमान बताया।

PunjabKesari

दरअसल, आज की विधानसभा सत्र की शुरुआत में बजट पर चर्चा की जा रही थी। तभी नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सभी मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बना दिया। विधायकों को खिलने पिलाने का काम किया जा रहा है, यह सरकार खोखली है। विधायकों को खिलाने पिलाने की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है। इतना सुनते ही सभी विधायक भड़क उठे और हंगामा करने लगे।

PunjabKesari

गोपाल भार्गव के बयान पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि खिलाने पिलाने की परंपरा बीजेपी की रही है। आप इस परंपरा से अच्छी तरह बाकिफ हैं। मेरे सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री बनने लायक हैं, इसलिए कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सीएम कमलनाथ ने कहा हां कुछ मंत्रियो को जिम्मेदारी दी है, विधायको को समस्या न हो इसलिए जिम्मेदारी दी गई है। अपने बयान पर हंगामा होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके कहने का यह मतलब नहीं था। उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। खिलाने पिलाने का मतलब केयर टेकर से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News