कांग्रेस जिला अध्यक्ष और DEO का ऑडियो वायरल, सुनिए कैसे हुआ पैसों का लेन-देन

Friday, Sep 13, 2019-05:25 PM (IST)

मंडला(अनिल जांगड़े): मंडला जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार और जिला आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी के बीच का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में भ्रष्ट अधिकारियों और सत्ता पक्ष का गठजोड़ सामने आया है।

PunjabKesari

ऑडियो में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार अबकारी अधिकारी से पैसों के लेनदेन और शराब के अवैध कारोबारी पार्षद की पैरवी कर रहे है। ऑडियो में कांग्रेस नेता को 15 हजार और विधायक को 50 हजार देने की बात भी कही गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जब से सरकार बदली है तब से लगातार तबादलों का दौर मंडला में भी बेतरतीब रूप से चालू है। बताया जा रहा है कि यहां रेट भी पूरी तरह से फिक्स कर दिए गए और बिचौलिए पैसा लेकर ट्रांसफर कराने में पूरी तरह से व्यस्त हैं। इस ऑडियो के वायरल होने से पूरे मंडला जिले में भारी हड़कंप है। फिलहाल ऑडियो की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
 

सुनिए पूरा ऑडीयो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News